Mandira Bedi has turned 50 but there is no answer to her fitness. You will also be surprised to see her toned body in bikini in the latest photos.Mandira Bedi is very active on social media. On Instagram, she has shared some of her pictures in a red bikini, in which she is seen wreaking havoc.Mandira Bedi has also come under the target of trollers many times for her dressing sense and bold style.
मंदिरा बेदी 50 साल की हो गई हैं लेकिन उनकी फिटनेस का कोई जवाब नहीं है. लेटेस्ट फोटोज में बिकिनी में उनकी टोंड बॉडी देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान. मंदिरा बेदी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उन्होंने रेड बिकिनी में अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है जिसमें वो कहर ढाती दिखाई दे रही हैंं. मंदिरा बेदी अपने ड्रेसिंग सेंस और बोल्ड अंदाज के लिए कई बार ट्रोलर्स के भी निशाने पर आ चुकी हैं. एक्ट्रेस इन फोटोज में बीच किनारे रेड बिकिनी में अपनी सेल्फी लेती दिखाई दे रही हैं. मंदिरा की ये फोटोज हर उम्र की लड़कियों और महिलाओं के लिए इंस्पिरेशन है. वीडियो में मंदिरा बेदी के बिकिनी लुक्स के साथ बेटी तारा का स्विमिंग करते हुए भी देखा जा सकता है ।
#MandiraBediBikiniLookViral