उद्योगपति गौतम अडानी को राज्यसभा भेजे जाने की खबरों पर अडानी ग्रुप ने सफाई दी है. ग्रुप की ओर से जारी बयान में कहा गया कि अडानी फैमिली को पॉलिटिक्स में कोई इंटरेस्ट नहीं है. गौतम अडानी, प्रीति अडानी (Priti Adani) और अडानी परिवार के किसी भी सदस्य की राजनीतिक करियर या फिर किसी भी राजनीतिक दल में शामिल होने में कोई दिलचस्पी नहीं है.