राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर फिर केंद्रीय जांच एजेंसी यानी सीबीआई ने शिकंजा कसा है। रेलवे में नौकरी के बदले जमीन घोटाले यानी लैंड फॉर जॉब स्कैम के मामले में लालू और उनके परिवार के लोगों से जुड़े 17 ठिकानों पर छापेमारी चल रही है। लालू यादव के साथ ही उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती के पटना, गोपालगंज और दिल्ली स्थित ठिकानों पर सीबीआई की टीम पहुंची है।