कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने कहा कि सरकार तेल कीमतों के बारे में चार कदम आगे जाकर दो कदम पीछे खींचने की रणनीति अपना रही है। दो कदम पीछे खींचने को वह जनता के लिए बड़ी राहत करार दे रही है, जबकि धीरे-धीरे दाम बढ़ाने पर उसने चुप्पी साध रखी है। उन्होंने कहा कि सरकार इस कमी के बाद भी पहले की तुलना में पेट्रोल-डीजल पर ज्यादा कमाई कर रही है। उसे इस कमी को वापस लेना चाहिए।