These days Kartik Aaryan is celebrating the hit of Bhool Bhulaiyaa 2. Directed by Anees Bazmee, the film hit the theaters last week. Since its release, the film has been earning a good amount every day. Within just four days (Friday to Monday), Kartik Aaryan starrer Bhool Bhulaiyaa 2 has earned more than 66 crores.Karthik Aryan wanted to attend the daily aarti at Dashashwameth Ghat after having darshan of Kashi Vishwanath who was involved in Ganga Aarti . The police force stationed there stopped him from attending the aarti. Later, Karthik Aryan was allowed to come to the ghat and attend the Ganga Aarti. In fact, seeing the security of Karthik Aryan and the possibility of the crowd becoming unruly, the police had stopped him from coming to the venue for the aarti.
कार्तिक आर्यन इन दिनों भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2) के हिट होने जश्न मना रहे हैं। बीते हफ्ते ही अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने सिनेमाघरों में दस्तक दी है। रिलीज के बाद से लगातार यह फिल्म हर दिन अच्छी-खासी कमाई कर रही है। महज चार दिनों (शुक्रवार से सोमवार) के भीतर ही कार्तिक आर्यन स्टारर भूल भुलैया 2 ने 66 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर डाली है। ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि हफ्ता खत्म होते-होते यह फिल्म आसानी से 90 करोड़ से ज्यादा का आंकड़ा छू लेगी।काशी विश्वनाथ के दर्शन करने के बाद कार्तिक आर्यन दशाश्वमेथ घाट पर रोजाना होने वाली आरती में शामिल होना चाहते थे। वहां तैनात पुलिस बल ने उन्हें आरती में शामिल होने से रोक लिया। बाद में कार्तिक आर्यन को घाट पर आकर गंगा आरती में शामिल होने की इजाजत मिल गई। दरअसल कार्तिक आर्यन की सुरक्षा और भीड़ के अनियंत्रित होने की संभावना को देखते पुलिस ने उन्हें आरती के लिए स्थल पर आने से रोक लिया था।
#KartikAaryanVaranasiInsideVideo