#Punjabi Singer #SidhuMoosewala #ShotDead #Firing
Punjab के Mansa जिले में दिनदहाड़े punjabi singer sidhu moose wala की Shot Died कर दी गई। वारदात को गांव जवाहरके के पास अंजाम दिया गया है। Moosewala की मौत से Punjab में सनसनी फैल गई है। Sidhu Moose wala के दो साथी घायल हैं। Punjab Police मामले की जांच में जुट गई है। Punjab की Bhagwant Mann Government ने Saturday को ही sidhu moose wala की सुरक्षा को हटाया था बताया जा रहा है कि पहले गायक के पास करीब 10 Gunmen थे लेकिन मान सरकार ने इनकी संख्या कम कर दी थी। बताया जा रहा है कि काले रंग की गाड़ी में सवार दो हत्यारों ने वारदात को अंजाम दिया है। मूसेवाला ने कांग्रेस की टिकट पर इसी साल मानसा से विधानसभा का चुनाव लड़ा था।