बीजेपी के राज्यसभा में तीन मुस्लिम सांसद जिनका कार्यकाल समाप्त हो रहा है उसमें मुख्तार अब्बास नकवी ,सैय्यद जफर इस्लाम और एम जे अकबर हैं। इनका कार्यकाल कुछ दिनों में समाप्त हो रहा है और बीजेपी ने उन्हें दोबारा से उम्मीदवार नहीं बनाया है। वहीं लोकसभा में पहले से ही बीजेपी की ओर से कोई मुस्लिम सांसद नहीं है। इस विषय पर वरिष्ठ पत्रकार अपनी राय व्यक्त कर रहे हैं.
#thesatishjhashow #bjp #nupursharma #Muslims #BJP #gyanvapimasjid #hwnews