जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने एक और हत्या को अंजाम दिया है. इस बार पुलवामा में एक सब इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. आतंकियों ने घर में घुसकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया. सब इंस्पेक्टर फारूख अहमद मीर को आतंकियों ने निशाना बनाया, जो घर पर मौजूद थे. बताया गया है कि घर से उनका अपहरण कर पास के ही खेत में ले जाकर गोली मार दी गई.