Kartik Aaryan को Dharma Productions ने अपनी film "Dostana 2" से बाहर का रास्ता दिखा दिया था. न Karan Johar ने कभी इसके बारे में बात की और न ही Kartik ने. लेकिन हाल ही में एक Awards Function में Kartik और Karan दोनों मौजूद थे. दोनों एक साथ stage पर भी दिखे लेकिन ऐसा क्या हुआ उसके बाद कि Karan Johar हो गए troll? इस Award Function में Varun Dhawan ने Kartik को Dharma Production के नाम पर छेड़ा भी था. क्या है पूरी ख़बर, जानने के लिए देखिए Uncut के Abhishek Manchanda की ये video.