हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में बुधवार यानी 6 जुलाई की सुबह बादल फट गया (Cloudburst In Himachal Pradesh's Kullu)... चोज गांव में इस आसमानी आपदा आने के बाद बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं... जगह-जगह सड़कें और इलाके जलमग्न नजर आए, जबकि एक पुल टूटने की खबर है... घटना में कुछ लोगों के बहने की भी आशंका है... कुल्लू के एसपी गुरुदेव शर्मा (SP Gurudev Sharma) ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि "भारी बारिश की वजह से कुल्लू जिला की मणिकर्ण घाटी (Flood In Manikaran Valley of Kullu District) में बाढ़ आ गई है... नतीजतन चोज गांव में दर्जनों घर और कैंपिंग साइट्स को नुकसान पहुंचा है...