वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) की मानें तो कुछ पौधे ऐसे भी हैं, जिन्हें घर में लगाने से बरकत और सुख-समृद्धि बनी रहती है. इन्हीं पौधों में से एक है रबर प्लांट. इस पौधे की खास बात यह है कि इसका सकारात्मक प्रभाव जितना घर में सुख समृद्धि लाता है उतना ही इसके प्रभाव से अस्थमा जैसी बीमारी भी दूर जाती है.
#NNShraddha #NewsNationShraddha #RubberPlant #RubberPlantBenefits #SignificanceOfRubberPlant #RubberPlantVastuTips