सोशल मीडिया पर छाया एक बाइक पर सात सवारी का वीडियो, Auraiya Latest Viral Video, Auraiya News
#auraiyaViralvideo #socialmedia #uppolice #amarujala
औरैया का एक वीडियो चर्चा में है। जिसमें एक बाइक सवार अपने साथ 6 बच्चों को लेकर बाजार में घूम रहा है। एक बाइक पर इतनी सवारियां देख कर सभी हैरान हैं। हालांकि, बाइक सवार का पुलिस ने एक हजार का चालान कर उसे वापस घर रवाना कर दिया। बाजार में किसी ने इसका वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर डाल दिया। जिसके बाद यह वीडियो वायरल हो गया।