इंदौर, 14 जुलाई: मध्यप्रदेश में इन दिनों लगातार भारी बारिश का सिलसिला जारी है, जहां इसी के चलते प्रदेश के अलग-अलग जिलों में हालात बिगड़ने लगे हैं, लगातार हो रही भारी बारिश के चलते निचले इलाकों में जहां पानी भर गया है, तो वहीं सड़के भी जलमग्न नजर आ रही हैं। इतना ही नहीं आमजन को भारी बारिश के चलते कई तरह की अलग-अलग परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है। वहीं प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में देर शाम शुरू हुई भारी बारिश देर रात तक चलती रही, जिसके चलते 24 घंटे में 3 इंच बारिश दर्ज की गई है।