Patna से पकड़े गए संदिग्ध आतंकियों से बरामद दस्तावेज में नूपुर शर्मा का जिक्र | Bihar News

Abp Live 2022-07-14

Views 1.1K

पटना (Patna) के फुलवारीशरीफ में 2 संदिग्ध आतंकी पकड़े गए हैं. खुफिया एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार इनके इरादे काफी खतरनाक थे. दोनों पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के सदस्य हैं और इनके पास से दस्तावेज बरामद किए गए हैं. दोनों के खिलाफ दायर FIR में लिखा है कि 11 जुलाई को खुफिया एजेंसी को गुप्त सूचना मिली थी फुलवारीशरीफ थाना अंतर्गत कुछ संदिग्ध गड़बड़ी करने के मकसद से इकट्टा हुए हैं, उन्हें एक पखवाड़े से ट्रेनिंग भी दी जा रही थी. संदिग्‍ध आतंकियों की फुलवारीशरीफ में दंगा फैलाने की भी योजना थी, लेकिन चौकस खुफिया एजेंसी ने संदिग्‍धों की साजिश को समय रहते ही डिकोड कर लिया. FIR के मुताबिक मिले दस्तावेज में लिखा है कि नूपुर शर्मा के द्वारा जो धर्म पर अपशब्द बोला गया है उसका बदला लेने की जो मुहिम चली है उसमें कुल 26 लोग हैं. देखिए abp news की इस वीडियो में. 

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS