THAILAND: गड्ढे में फंसा हथिनी का बच्चा, पास ही खड़ी थी मां; देखें किस तरह किया गया रेस्क्यू

The Sootr 2022-07-15

Views 22

THAILAND. यहां का एक वीडियो (video) पूरी दुनिया में जमकर वायरल (viral) हो रहा है...दरअसल पूरा मामला हथिनी (elephent) और उसके बच्चे के रेस्क्यू से (rescue) जुड़ा है... यहां नाखोन नाओक पार्क प्रांत के गोल्फ कोर्स में हथिनी का एक बच्चा गड्ढे में गिर गया था...बच्चे की मां गड्ढे के पास ही खड़ी होकर अपने बच्चे की हिफाजत कर रही थी...हथिनी किसी को भी उसके पास नहीं आने दे रही थी... ऐसे में बच्चे को निकालने के लिए डॉक्टरों की टीम ने पहले तो ट्रैंकुलाइजर गन से हथिनी को बेहोश किया...लेकिन इसी गहमागहमी में हथिनी भी गड्ढे (pit) में गिर गई...हालत बिगड़ता देख क्रेन से हथिनी को बाहर निकाला गया.. इस दौरान वो बेहोश (unconscious) ही रही...इसके बाद रेस्क्यू टीम ने बच्चे को बाहर निकालने के लिए गड्ढे को खोदा और बाहर निकाला...इस बीच हथिनी को होश में लाने डॉक्टर्स (doctor) की टीम ने उसके सीने पर चढ़ी और कूद-कूदकर उसे CPR दिया...काफी मशक्कत के बाद हथिनी की हालत सुधरी और वो होश में आई...इस रेस्क्यू के बाद टीम में शामिल कुछ सदस्य भावुक (passionate) हो गए और रोने लगे...

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS