दाहोद. पंचमहाल जिले के अंतर्गत आने वाले हाथणी माता के झरने के प्राकृतिक वातावरण का लुत्फ उठाने के लिए इन दिनों अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत और राज्य के अन्य जिलों से पर्यटक आ रहे हैं। पहाड़ के नीचे स्थित इस स्थान का मानसून के दौरान कुछ अलग ही दृश्य दिखाई देता है।