महाराष्ट्र (Maharashtra) में शिवसेना वर्सेस शिवसेना (Shivsena vs Shivsena) की भिडंत अभी शांत नहीं हुई है। मामला सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में हैं। शिवसेना के दोनो खेमे अपना-अपना पक्ष अब तक हुई सुनवाई में रख चुके हैं। ताजा अपडेट ये है, कि इस मामले की अगली सुनवाई अब 1 अगस्त को होगी। लिहाज़ा शिवसेना के जिन विधायकों (Shiv Sena MLAs) को अपने पाले में कर एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने बीजेपी (BJP) के सहयोग से सरकार (Maharashtra Government) का गठन किया, उस सरकार के भविष्य पर सस्पेंस बरकरार है। फिलहाल सुप्रीम कोर्ट ने विधायकों की अयोग्यता को लेकर अपना फैसला रोका हुआ है और दोनों पक्षों को नोटिस भी जारी कर उन्हें हलफनामा दायर करने को कहा गया है। सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस एनवी रमना, जस्टिस कृष्ण मुरारी और जस्टिस हिमा कोहली की बेंच कर रही हैं। बताया जा रहा है, कि महाराष्ट्र से जुड़े इस मामले में एक 5 जजों की संविधान पीठ (constitution bench) का भी गठन किया जा सकता है।
#MaharashtraPoliticalCrisis #SupremeCourt #EknathShinde
Maharashtra political crisis, Supreme Court, Hearing, Eknath Shinde, Uddhav Thackeray, Chief Minister Eknath Shinde, cm eknath shinde, Maharashtra Political Crisis News, Harish Salve, maharashtra, maharashtra news, eknath shinde news, shivsena, supreme court news, Supreme Court Chief Justice NV Ramana, Chief Justice NV Ramana, national news, maharashtra politics, sc, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़