मिस यूनिवर्स हरनाज कौर संधू के खिलाफ जिला अदालत में याचिका दायर की गई है... एक्ट्रेस उपासना सिंह ने केस दर्ज कराया है... उपासना का आरोप मिस यूनिवर्स हरनाज कौर संधू ने सहमति देने के बाद फिल्म में काम करने से इनकार किया है... उपासना ने कहा कि उन्होंने हरनाज को तब मौका दिया जब वह फिल्म जगत में संघर्ष कर रही थीं... 'मैंने अपनी सारी कमाई फिल्म बनाने के लिए लगा दी है... अब हरनाज संधू प्रमोशन करने से इंकार कर रही हैं.....