NDTV के Prime Time एंकर Ravish Kumar ने इस्तीफे की अटकलों को लेकर दिया बड़ा बयान| Adani| AMNL

HW News Network 2022-08-24

Views 677

"एशिया के सबसे अमीर शख्स गौतम अडानी की कंपनी AMNL अपरोक्ष तरीके से NDTV में 29.18% हिस्सेदारी लेगी.

खबरों के अनुसार अडानी ग्रुप ने NDTV में हिस्सेदारी लेने के लिए खुला ऑफर पेश करेगा.

इस खबर के सामने आने के बाद इस तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं कि NDTV के Prime Time एंकर रवीश कुमार (Ravish Kumar) जल्द ही अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं.

इन अटकलों को पर विराम लगाते हुए रवीश कुमार ने कहा है कि, ‘मेरे इस्तीफ़े की बात ठीक उसी तरह अफ़वाह है, जैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुझे इंटरव्यू देने के लिए तैयार हो गए हैं.’

बुधवार सुबह रवीश कुमार ने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘माननीय जनता, मेरे इस्तीफ़े की बात ठीक उसी तरह अफ़वाह है, जैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुझे इंटरव्यू देने के लिए तैयार हो गए हैं और अक्षय कुमार बंबइया आम लेकर गेट पर मेरा इंतज़ार कर रहे हैं. आपका, रवीश कुमार, दुनिया का पहला और सबसे महँगा ज़ीरो टीआरपी ऐंकर.’

#Adani #NDTV #RavishKumar #PrimeTime #PrannoyRoy #RadhikaRoy #Journalist #GautamAdani #AMNL #Anchor #AMG #Acquire #HWNews

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS