New Revelation In Sonali Phogat Death Case|Goa Police का खुलासा, सोनाली को जबरन दिया गया था drugs
#SonaliPhogat #Drugs #GoaPolice
Bjp Leader Sonali Phogat की Died के मामले में new reveal हुआ है। Goa Police के id omveer Bisnoi ने बताया कि सोनाली को जबरन Drugs दिया गया था। आईजी बिश्नोई के अनुसार सोनाली के PA Sudhir Sangwan और Sukhvinder Singh को Arrest कर लिया गया है। Cctv Footage के आधार पर यह देखा गया कि आरोपी सुधीर सांगवान और उसका सहयोगी सुखविंदर सिंह सोनाली के साथ एक क्लब में पार्टी कर रहे थे।