गोरखपुर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां शुक्रवार की देर रात लगभग 2 बजे एसपी नार्थ मनोज अवस्थी मेडिकल चौकी पर अपने सर्किल के थानेदारों की मीटिंग के लिए बैठे थे। मुखबिर की सूचना पर अकेले अपनी गाड़ी से पशु तस्करों का पीछा करते हुए पिपराइच की तरफ से बरगदही पहुंचे। वहीं गुलरिहा थाना क्षेत्र के बरगदही गांव के पास गोरखपुर महराजगंज फोरलेन पर पशु तस्करों ने एसपी नार्थ व पीआरवी 0331 की गाड़ी पर टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिए। इसके बाद अपनी गाड़ी से एसपी नार्थ की गाड़ी में आगे, पीछे व साइड से भी टक्कर मारे। बीच-बीच में ईंट से भी हमला करते रहें। एसपी नार्थ ने किसी तरह गाड़ी से उतरकर अपनी जान बचाने में सफल रहें।