राजधानी दिल्ली (Delhi) में आबकारी नीति के बाद अब आम आदमी पार्टी की सरकार (AAP) को एक और सीबीआई जांच (CBI) का सामना करना पड़ सकता है।दरअसल दिल्ली परिवहन निगम द्वारा लो फ्लोर बसों (Low Floor Buses) की खरीद में हुई कथित अनियमितता को लेकर उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने बड़ा एक्शन लिया है. दिल्ली के उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना ने डीटीसी द्वारा 1,000 लो-फ्लोर बसों की खरीद में कथित भ्रष्टाचार की जांच के लिए सीबीआई को शिकायत भेजने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है
#LowFloorBuses #AAP #Delhi
Delhi News,dtc,lg,vinai kumar saxena, dtc bus curroption,दिल्ली समाचार, डीटीसी, एलजी, विनय कुमार सक्सेना, डीटीसी बस भ्रष्टाचार,CBI investigation, Delhi, Low floor buses corruption, Delhi Lieutenant Governor, Delhi Lt Governor,CBI,low floor buses,Delhi news,दिल्ली उपराज्यपाल,लो फ्लोर बस, oneindia hindi,वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी न्यूज़