टिक टॉक स्टार और बीजेपी नेता सोनाली फोगाट (Sonali Phohat) की हत्या के मामले में उनकी बेटी यशोधरा फोगाट ने सीबीआई जांच (CBI) की मांग की है. रविवार को हिसार खाप पंचायत की बैठक हुई जिसमें इस केस को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही बैठक में शामिल लोगों ने सरकार के रवैये पर सवाल उठाए, इस खाप पंचायत में सोनाली फोगाट की बेटी यशोधरा (yashodhra) अपने परिजनों के साथ पहुंची थी, इस दौरान मीडियासे बातचीत में यशोधरा फोगाट ने कहा कि हमें सरकार से कोई उम्मीद नहीं है. ना ही हमें सरकार से कोई आश्वासन मिला है, हमारी मांग है कि मामले में सीबीआई जांच हो
#SonaliPhogatCase #CBI #Yashodhra
sonali phogat death case, Khap Mahapanchayat, Hisar, Sonali Phogat case, Sonali Phogat case CBI investigation, Sonali khap panchayat, Yashodhara Phogat, खाप महापंचायत, हिसार हिंदी न्यूज, सोनाली फोगाट केस, सोनाली फोगट की केस की जांच, सीबीआई जांच, सोनाली पर खाप पंचायत,oneindia hindi,वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी न्यूज़