मुंबई ब्लास्ट के आरोपी याकूब मेमन की कब्र को सजाये जाने की जहां जांच महाराष्ट्र के गृह मंत्रालय द्वारा की जा रही है वहीं दूसरी तरफ Jama Masjid के पूर्व ट्रस्टी जझील नवरंगे ने दावा किया है की कब्र को सजाया जाना पूरी तरह कानून के खिलाफ है इस मामले में उन्होंने पहले ही शिकायत मुंबई पुलिस से की है लेकिन उन्हें याकूब मेमन की कब्र को लेकर मेमन परिवार का सदस्य रऊफ मेमन उन्हें टाइगर मेमन के नाम पर धमकियां देता था जिसकी शिकायत भी उन्होंने मुंबई पुलिस से की हुई है।
#YakubMemon #UddhavThackeray #EknathShinde #Maharashtra #Trustee #MumbaiPolice #JamaMasjid #HWNews #BJP #Shivsena #Grave