बिहार के सीमांचल में बीजेपी को जवाब देने के लिए महागठबंधन सरकार की ओर से रैली होगी. यानी रैली का जवाब रैली से देने की तैयारी हो रही है और इसी से शायद ताकत दिखाने का प्रयास होगा. बीजेपी की रैली के बाद महागठबंधन की ओर से सीमांचल में तीन रैलियां आयोजित होंगी.
#lalansingh #nitishkumar #amitshah #amarujalanews