#andherieastbypoll #ritujalatke #uddhavthackeray
राजनीति और शतरंज में कब बाजी पलट जाए कहा नहीं जा सकता। महाराष्ट्र से राजनीति की जो खुशबू महसूस हो रही है, वह किसी नई फिजां का संकेत देने लगी है। शिवसेना की अंधेरी ईस्ट से उम्मीदवार ऋतुजा लटके का अब निर्विरोध चुना जाना तय है। दिल्ली से मिली हरी झंडी के बाद भाजपा ने अपने उम्मीदवार मुरजी पटेल का नामांकन ही वापस नहीं लिया, बल्कि यह भी घोषित कर दिया कि पटेल निर्दलीय उम्मीदवार भी नहीं होंगे। जबकि इस सीट के लिए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एड़ी चोटी का जोर लगा रखा था। बताते हैं राजनीति की यह पटकथा भी बड़े करीने से लिखी गई।