Interpol General Assembly 2022: भारत के मोस्ट वांटेड अपराधी और आतंकी दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) और हाफिज सईद (Hafiz Saeed) के मुद्दे पर पाकिस्तान (Pakistan) फिर बेनकाब हुआ है. दिल्ली (Delhi) के प्रगति मैदान (Pragati Maidan) में मंगलवार को 90वीं इंटरपोल महासभा (Interpol Mahasabha) का उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने किया. पाकिस्तान फेडरल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (Pakistan FIA) के डीजी मोहसिन भट्ट (DG Mohsin Butt) पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल के साथ इंटरपोल महासभा में शामिल हुए. इसी दौरान दाऊद इब्राहिम और हाफिज सईद से जुड़े सवाल पर उन्होंने चुप्पी साध ली.
#interpolgeneralassembly #dawoodibrahim #hafizsaeed