Pinaka Rockets and DRDO: लड़ाकू विमान तेजस (Tejas) के बाद स्वदेश निर्मित पिनाका मल्टी बैरल रॉकेट लॉन्चर ( Pinaka Multi-Barrel Rocket Launcher) की खरीद में भी दुनिया के कई देशों ने दिलचस्पी दिखाई है। अर्मेनिया (Armenia), इंडोनेशिया (Indonesia) और नाइजीरिया (Nigeria) समेत कई देश डीआरडीओ द्वारा विकसित भारत के इस रॉकेट लॉन्चर को खरीदना चाहते हैं।