लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र में एक बाबा ने दूसरे बाबा को उतारा मौत के घाट,एक छोटी की बाउंड्री वॉल के चक्कर में हुआ था विवाद,एक बाबा ने दूसरे बाबा पहले लाठी से फिर फावड़े से मारकर उतारा मौत के घाट,पुलिस ने शव को कब्जे में ले लेकर पंचनामा भर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। थाना प्रभारी विनोद गुसाईं ने बताया कि मृतक बाबा का नाम रामानन्द सरस्वती जिसकी उम्र लगभग 55 वर्ष बताई जा रही है,आरोपी अभी फरार बताया जा रहा है।पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।
#baba murder
#rishikesh news update
#uttarakhnad news
#rishikesh baba murder