Salman khan के शो Bigg boss 16 में बीते दिन कंटेस्टेंट्स ने करण जौहर और शेखर सुमन के साथ दिवाली सेलिब्रेट की। लेकिन इस बीच मिस इंडिया रनरअप रहीं मान्या सिंह (Manya Singh) को घर छोड़कर आना पड़ा। बिग बॉस 16' में जैसे-जैसे दिन बीत रहा है, कंटेस्टेंट्स अपने असली रंग में नजर आते दिख रहे हैं। धीरे-धीरे कंटेस्टेंट्स दोस्ती यारी को एक तरफ रखकर इस गेम में पूरी तरह से उतरते दिखने लगे हैं। 'बिग बॉस 16' का नया प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें घरवाले कैप्टंसी (Captaincy Task) और राशन को लेकर टास्क पर भिड़ते नजर आ रहे हैं।
Credits- Colors TV & Voot App
fight between gautam and nimrit, bigg boss 16 rashan and captaincy, bigg boss 16 promo, bigg boss 16 captaincy task, बिग बॉस में कैप्टंसी और राशन का टास्क, निमृत औऱ गौतम की लड़ाई, निमृत और प्रियंका में घमासान, गौतम ने निमृत पर लगाया आरोप,bigg boss News, bigg boss News in Hindi, Latest bigg boss News, oneindia hindi,वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी न्यूज
#Biggboss16 #Gautam #Nimrit