Parag Agrawal को Twitter से निकालने पर Elon Musk को देना होगा 346 करोड़ का हर्जाना

Jansatta 2022-10-28

Views 22

Elon Musk Fired Twitter CEO Parag Agrawal: दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर (Twitter Deal) का मालिक बनते ही बड़ा एक्शन लिया है। एलन मस्क के हाथ में ट्विटर (Twitter Takeover) की कमान आने के बाद कंपनी के सीईओ पराग अग्रवाल (CEO Parag Agrawal) को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। इस पूरे मसले पर ट्विटर (Twitter) की तरफ से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। जानकारों के मुताबिक पराग अग्रवाल को कंपनी से निकालना एलन मस्क (Parag Agarwal Elon Musk) को काफी महंगा पड़ने वाला है। इसके लिए उन्हें पराग को 346 करोड़ रुपये का हर्जाना देना पड़ेगा।

Share This Video


Download

  
Report form