#twitter #elonmusk #twittertakeover #twitternews #america #amarujalanews #twitternews #twitterceo
दुनिया का अग्रणी माइक्रो ब्लॉगिंग एप ट्विटर अब विश्व के सबसे रईस एलन मस्क का हो गया है। ट्विटर का मालिक बनते ही दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने ट्वीट कर कहा चिड़िया मुक्त हो गई। एलन मस्क के हाथ में ट्विटर की कमान आने के बाद कंपनी के सीईओ पराग अग्रवाल को बाहर निकाल दिया गया है।