Gwalior में अतिक्रमण हटाने के विरोध में सड़कों पर उतरी आम आदमी पार्टी की नेत्री रुचि गुप्ता सरकारी बुलडोजर में बैठ गईं। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद रुचि गुप्ता को बुलडोजर से जबरन उठाया और पुलिस के वाहन में बैठा दिया। इसके बाद कांग्रेसी कार्यकर्ता भी जमकर प्रदर्शन करने लगे। पुलिस ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को भी मौके से हटाने का काम किया। हालांकि बाद में कांग्रेस विधायक सतीश सिंह सिकरवार ने पहुंचकर स्थिति को संभाला और अतिक्रमण हटाने के लिए 2 दिन की मोहलत स्थानीय लोगों को दिलवा दी।