News Strike: BJP में जल्द होगा बड़ा फेरबदल, Scindia समर्थकों पर भी गिरेगी गाज!

The Sootr 2022-11-21

Views 1K

साल 2023 नवंबर में पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव होने हैं. जिसमें तीन राज्य मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान बीजेपी के लिए बेहद अहम है. इसमें से रोटी पलट चुनाव की तासीर वाले राजस्थान की ओर से बीजेपी आश्वस्त है. छत्तीसगढ़ में मुकाबला बहुत कठिन है. इन तीन राज्यों के बीच मध्यप्रदेश बीजेपी के लिए सबसे अहम भी है और बीस साल की सत्ता को बचाए रखने की चुनौती भी है. 2018 का चुनाव हार चुकी बीजेपी यहां न राजस्थान जितनी आश्वस्त हो सकती है और न ही छत्तीसगढ़ जैसा टफ मुकाबला देख रही है. इसके बावजूद निश्चिंत होना भारी पड़ सकता है. क्योंकि बीजेपी को मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा खतरा किसी बाहर वाले या दूसरी पार्टी से नहीं बल्कि अपने अपनों से ही हैं. बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं में अधिकांश अंचलों में इस कदर असंतोष है कि आपसी कलह, गुटबाजी या सबोटाज से इंकार नहीं किया जा सकता. ये बात अलग है कि ये कांग्रेस की तरह ये सब खुलकर सामने नहीं आता है. लेकिन आलाकमान की नजरों से ये सब छिपा नहीं है.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS