Bollywood's famous actor Ranbir Kapoor is busy preparing for his upcoming film 'Animal' these days. Recently, a photo of him is also becoming fiercely viral on social media, in which he was seen soaked in blood. Not only this, scratches and bruises were also visible on his face. Seeing this photo of Ranbir Kapoor, it came into limelight. The fans themselves were also surprised to see his picture. However, this photo is not of any accident but of the shooting of 'Animal'. Fans are also commenting fiercely about this photo of the actor.
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर रणबीर कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'एनिमल' की तैयारी में लगे हुए हैं। हाल ही में उनकी एक फोटो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, जिसमें वह खून में लथपथ दिखाई दिए। इतना ही नहीं, उनके चेहरे पर भी खरोंच और चोट के निशान नजर आए। रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की यह फोटो देखते ही देखते चर्चा में आ गई। खुद फैंस भी उनकी तस्वीर को देखकर हैरान रह गए। हालांकि यह फोटो किसी हादसे की नहीं बल्कि 'एनिमल' की शूटिंग से जुड़ी हुई है। एक्टर की इस फोटो को लेकर फैंस भी जमकर कमेंट कर रहे हैं।
#Ranbirkapoor #Animal #Shootinginsidepic