Vivah Panchami 2022: विवाह पंचमी पर शादी क्यों नहीं होती, इस दिन शादी करना सही है या नहीं | Boldsky

Boldsky 2022-11-27

Views 2

विवाह पंचमी इस साल 28 नवंबर 2022 को है. मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि के दिन विवाह पंचमी मनाई जाती है. ये दिन हिंदुओं के लिए बहुत मायने रखता है, क्योंकि इस पावन तिथि पर भगवान राम और माता सीता विवाह के बंधन में बंधे थे. कहते हैं कि जो इस दिन राम और सीता का विवाह अनुष्ठान, पूजा पाठ, करता है उनके दांपत्य जीवन की हर परेशानियों से राहत मिलती है. कुंवारी कन्याएं सुयोग्य वर की प्राप्ति के लिए इस दिन व्रत रखकर सीता-राम की आराधना करती हैं. ये दिन वैसे तो बहुत शुभ है लेकिन इस दिन शादी-ब्याह जैसे मांगलिक को लेकर काफी सोचते कि इस दिन शादी करनी चाहिए या नहीं तो चलिए बताते हैं आपको कि इस दिन शादी करना सही है या नहीं.

Vivah Panchami is on 28 November 2022 this year. Vivah Panchami is celebrated on the fifth day of Shukla Paksha of Marshish month. This day is very important for Hindus, because on this auspicious date, Lord Rama and Mother Sita were tied in the bond of marriage. It is said that on this day the one who performs the marriage ritual, worship of Ram and Sita, gets relief from all the troubles of their married life. Unmarried girls keep a fast on this day and worship Sita-Ram to get a suitable groom. Although this day is very auspicious, but on this day many people think about auspicious things like marriage, whether they should get married on this day or not, then let us tell you whether it is right to get married on this day or not.

#VivahPanchami2022 #VivahPanchami

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS