राजस्थान में इससे पहले कि बीजेपी कांग्रेस के खिलाफ कोई भी विरोध प्रदर्शन करे कांग्रेस ने बीजेपी पर कड़ा प्रहार किया है... राजस्थान कांग्रेस में सियासी टक्कर के बीच कैबिनेट मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने बीजेपी को घेरा.... खाचरियावास ने कहा कि हमारे घर के मामले में बीजेपी को बोलने की जरूरत नहीं है... बयानबाजी तो राजनीति में चलती रहती है... बीजेपी वाले खुद ही बंटे है, पहले खुद का घर देखें ये लोग... बीजेपी के नेता इनकी बुआजी वसुंधरा राजे से टक्कर ले रहे हैं, ये टक्कर बीजेपी के नेताओं को भारी पडे़गी...
#vasundhararaje #rajsthanpolitics #congress #pratapsinghkhachariyawas