Modi govt अब रेलवे डिपार्टमेंट में कई तरह के चेंजेस करने में लगी है. वक्त के साथ टेक्नोलॉजी में इम्प्रूवमेंट प्लस बजट को भी बढ़ाया जा रहा है. Better technology and ज्यादा बजट अलोकेट करने से रेलवे पैंसेंजर का रेल का सफर आने वाले वक्त में काफी ईजी होता दिख रहा है. फिलहाल Pre-budget meetings का दौर चल रहा है एंड उसमें कई बातें सामने आ रही है. रेलवे से जुड़ी भी बड़ी खबर सामने आई है. भले ही आज वंदे भारत ट्रेन की सुविधा कुछ ही राज्यों में हैं , लेकिन इन नियर फ्यूचर वंदे भारत की ट्रेन आपको देश में दौड़ती नजर आएंगी. जी हां..अभी तक इंडिया में पांच रूट्स हैं जहां Vande Bharat trains को ऑपरेट किया जा रहा है. लेकिन अब पॉसीबल है कि देश के हर हिस्से से इस ट्रेन का गुजरना आम हो जाएगा. क्योंकि अगले बजट में govt 300-400 semi-high-speed Vande Bharat की अनाउंसमेंट कर सकती है.
#vandebharat #budget2023 #railbudget