#CmManhoharlal #Sonipat #JantaDarbar
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शुक्रवार को सोनीपत के लघु सचिवालय में जनता दरबार में एडीसी कार्यालय के सहायक बैकुंठ मिश्रा को सस्पेंड कर दिया। उनके खिलाफ खेत से अवैध रूप से मिट्टी उठाने मामले में कार्रवाई हुई है।खनन अधिकारी ने कार्रवाई नहीं की तो पीड़ित ने एडीसी ऑफिस में शिकायत दी थी। इस पर पीड़ित से कार्रवाई के लिए रिश्वत मांगी गई।