Cherchera 2023: ग्रामीण क्षेत्रों में शुक्रवार छेरछेरा लोकपर्व की धूम दिखी यहां के गली मोहल्ले मे बच्चे घर-घर जाकर अन्न की मांग करते देखे गए। मान्यता है कि इस पुस माह एवं त्योहार पर पर जो भी दान किया जाता है, वह महादान होता है। इसका सुखद फल भी प्राप्त होता है।