कांग्रेस (Congress) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) का हरियाणा (Haryana) में दूसरा फेज शुरू हो गया। पहले दिन पानीपत (Panipat) में इसकी शुरुआत हुई थी। भारत जोड़ो यात्रा ने हरियाणा के करनाल (Karnal) जिले में प्रवेश किया। इस यात्रा में कांग्रेस नेता बॉक्सर विजेन्द्र सिंह (Boxer Vijender Singh) भी पहुंचे। राहुल गांधी ने मधुबन पुलिस (Madhuban Police) के एक सफेद रंग के (Rahul Gandhi With Dog) कुत्ते को पकड़ा और उसके साथ चलने (Rahul Gandhi With Luna Dog) लगे। कांग्रेस ने वीडियो (Luna Dog With Rahul Gandi) को शेयर करते हुए लिखा है कि मोहब्बत की भाषा सब समझते हैं
Bharat Jodo Yatra, Bharat Jodo Yatra In Haryana, Rahul Gandhi, Rahul Gandhi With Luna Dog, Rahul Gandhi With Luna Dog, rahul gandhi with luna dog, Luna Dog With Rahul Gandhi,rahul gandhi, karnal news, haryana news in hindi, haryana news, dog, Luna Dog, madhuban police, rahul gandhi in haryana, राहुल गांधी के साथ लूना डॉग, लूना डॉग के साथ चले राहुल गांधी, कुत्ते के साथ चले राहुल गांधी, राहुल गांधी, भारत जोड़ो यात्रा
#BharatJodoYatra #RahulGandhiWithLuna #LunaDog