जयपुर नगर निगम हैरिटेज के जोन क्षेत्रों में अवैध निर्माणों की बाढ़ आई हुई है, लेकिन दिखावे की कार्यवाही के बाद आगे कोई कार्यवाही नहीं की जाती है। इसका ज्वलंत उदाहरण किशनपोल जोन क्षेत्र के न्यू कॉलोनी, सिंहद्वार से आगे बिजली घर के सामने स्थित अवैध निर्माणों के मामले में देखा जा सकता है।
यहां पर तहखानों के साथ अवैध निर्माण किये जा रहे हैं जिनमें निर्माण अंतिम स्तर पर चल रहा है। काफी समय से यह निर्माण कार्य खुले आम हो रहे हैं लेकिन आज तक किसी तरह की कार्यवाही की जानकारी स्थानीय स्तर पर ओर नगर निगम स्तर पर नहीं है।
सवाल उठता है कि जयपुर नगर निगम हैरिटेज के आयुक्त, अतिरिक्त आयुक्त, सतर्कता उपायुक्त, जोन उपायुक्त, जोन भवन शाखा सहित पूरे अमले के होते हुये यह निर्माण किसकी शह पर हो रहे है और क्यों?
निगम सूत्र का कहना है कि उच्च स्तरीय दबाव के बाद वर्तमान के जोन अधिकारियों ने वहां पर जाना छोड़ दिया, लेकिन पहले वाले अधिकारियों ने माल समेट कर अपना तबादला अपनी मनचाही जगह करवा लिया है, जिस कारण नये अधिकारियों को अब पत्रावलियों की जानकारी नहीं है, का बहाना बना कर कार्यवाही को टाला जा रहा है ताकि निर्माणकर्ता अपना निर्माण पूरा कर ले और फिर प्रसादी लेकर यह वाले भी अधिकारी रफादफा हो जायेंगे।
सूत्र का यह भी कहना है कि जोन में अतिरिक्त चार्ज वाले जेईएन, गजधर आते ही नहीं हैं और सतर्कता शाखा में लगे जेईएन, गजधर भी फिल्ड में काम करने वालों की रिपोर्ट का इंतजार करते रहते हैं। फिल्ड रिर्पोट देने वाले भी पहले ही सेट कर लिये जाते हैं जिससे अवैध निर्माण पर अगर गार्ड भी लगा दी जाये तो कुछ नहीं होता।
इस पूरे क्षेत्र में दर्जनों अवैध निर्माण हो रहे हैं और कुछ बन चुके हैं जिनमें से कुछ को सीज भी किया जा चुका था लेकिन शपथ पत्र लेकर सील खोल दी गई अब यहां पर कॉमर्शियल गतिविधियां संचालित होने लग गई।
इतना होने के बाद भी इस ईलाके में एक भी अवैध निर्माण को आज तक ध्वस्त नहीं किया गया है। अरे भाई साहब आप ही घूम कर देख लें सब कुछ साफ-साफ दिखाई दे रहा है। आगे भी जानकारी देते रहेंगे तब तक राजपूताना न्यूज को सब्स क्राइब करे और शेयर करें।
राजपूताना न्यूज जयपुर ब्यूरो की रिर्पोट