राजस्थान फोरम की डेजर्ट सोल सीरीज में इस बार संगीत प्रेमियों से देश के जाने-माने गजल गायक जयपुर के पद्मश्री उस्ताद अहमद हुसैन और उस्ताद मोहम्मद हुसैन रूबरू हुए और अपनी शख्सियत के कई छुए और अनछुए पहलु उजागर किए, जिनका लोगों ने तहे दिल से इस्तकबाल किया।