टीएमसी सांसद (TMC MP) महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) बीजेपी सांसद (BJP MP) निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) के पीछे पड़ गई हैं...निशिकांत दुबे की एमबीए (MBA) की डिग्री (Degree) पर सवाल उठाते हुए उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट (Tweet) किए हैं...जिसमें एमबीए की डिग्री को फर्जी बताया गया है...इन ट्वीट में मोइत्रा ने कई सारे दस्तावेज भी लगाए हैं...वहीं महुआ के ट्वीट पर निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) ने भी उन पर पलटवार किया है क्या हुई दोनों के बीच तीखी तरकार आप भी जानिए...
#MahuaMoitra #NishikantDubey #MBADegree
TMC MP Mahua Moitra, BJP MP, Nishikant Dubey, MBA Degree, Phd Degree, Mahua Moitra Tweet, Mahua Moitra on Nishikant Dubey, Mahua Moitra MBA Degree, TMC, BJP, टीएमसी सांसद, बीजेपी सांसद, महुआ मोइत्रा, निशिकांत दुबे, एमबीए डिग्री, पीएचडी डिग्री, टीएमसी, बीजेपी, Latest News, Latest Hindi News, oneindia hindi, oneindia hindi news, वन इंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी