हमारे देश में इतिहास एक बार फिर से चर्चा का विषय बना हुआ है. केंद्र की मोदी सरकार पर इतिहास को बदलने का आरोप लगता रहा है लेकिन एनसीईआरटी यानी (राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद्) ने पाठ्यक्रमों में कुछ बदलाव किए हैं. इस बाद्लाव की विपक्षी दलों द्वारा आलोचना की जा रही है.
#NCERT #RSS #MahatmaGandhi #NathuramGodse #Mughals #Congress #HWNews #MughalHistory #UPBoard #BJP #YogiAdityanath #TextBook #SchoolBooks