Same-sex marriage समलैंगिक विवाह को कानूनी मंजूरी को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज से सुनवाई हुई। सभी पक्षों को सुप्रीम कोर्ट की पांच सदस्यीय पीठ ने गंभीरता से सुना। कभी गरम तो कभी नरम ढंग से सुप्रीम कोर्ट ने पक्षों को समझाया। साथ ही कहाकि, समलैंगिक विवाह की समाज में स्वीकार्यता बढ़ी है।
#CJI #SameSexWedding #SupremeCourt #Chandrachud #DYChandrachud #SameSexMarriage #HWNews