मदनगंज-किशनगढ़ (अजमेर). सिलोरा रीको इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक वेस्टेज कॉटन (रूई) की फैक्ट्री में शुक्रवार को सुबह करीब 6.50 बजे शॉट सर्किट के चलते आग लग गई। शुरुआती कुछ समय तो फैक्ट्री के भीतर से धुआं उठता नजर आया। लेकिन कुछ ही देर फैक्ट्री की शेड के बीच से लपटें दिखने लगी