इस बार भी ट्रॉफी नहीं सिर्फ दिल जीत पाई RCB, काम नहीं आया कोहली का शानदार शतक; क्या बोले फैंस?

The Sootr 2023-05-22

Views 1

विराट कोहली के झुके हुए कंधे... माथे के नीचे आंखों को छिपाते हुई पहनी कैप और खचाखच भरे चिन्नास्वामी स्टेडियम का सन्नाटा...इन तस्वीरों ने एक बार फिर आरसीबी और उनके फैंस के लिए आईपीएल ट्रॉफी का इंतजार बढ़ा दिया...15 सालों के इस लंबे इंतजार में एक बार फिर रॉयल चैलेंजर बेंगलौर लीग स्टेज में बाहर होकर ट्राफी से 3 कदम दूर रह गई...हालांकि ये मैच कई मायनों में विराट कोहली के परफॉर्मेंस की वजह से याद रखा जाएगा... इस मैच में शानदार शतक बनाकर विराट आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले खिलाड़ी बन गए...ये विराट का लगातार दूसरा शतक था.. विराट ने जैसे ही सेंचुरी पूरी की स्टैंड्स में बैठी उनकी वाइफ अनुष्का ने उन्हें फ्लाइंग किस दी...दूसरी पारी में शुभमन गिल की दमदार पारी ने आरसीबी की सभी उम्मीदों को ध्वस्त कर दिया... उधर आरसीबी के डाय हार्ड फैंस अपनी टीम के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद भी ये कह रहे हैं कि- अगले साल हम ट्रॉफी जरूर जीतेंगे...

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS