कोरबा जिले के छुरी के समीप झोरा घाट पर पिकनिक मनाने बड़ी संख्या में अभी भी लोग पहुंच रहे हैं. गर्मी से राहत पाने हसदेव नदी में लोग गोते लगा रहे हैं. पानी में स्नान करते करते जो लोग बीयर अथवा शराब का सेवन करते हैं उनमें आंतरिक गर्मी बढ़ जाती है और फिर ऐसी गर्मी वाले दो पक्ष या दो लोग आमने सामने होते हैं तो फिर मारपीट लाजिमी है. नहीं कल हुआ झोरा घाट पर. डीजे की धुन पर नाच रहे लोगों के मध्य अचानक विवाद शुरू हुआ और देखते-देखते जमकर मारपीट शुरू हो गई. इस मारपीट में कई लोग घायल हो गए हैं।