खांसते समय पेशाब आना Urinary Incontinence Symptom, Causes हर Female को जानना जरूरी | Boldsky

Boldsky 2023-05-22

Views 24

Urine Leakage (Urinary incontinence): जरा सी छींक या खांसी आने पर यूरिन निकल आता है. महिलाओं में ये समस्या अधिक देखी जाती है. कई बार इसकी वजह से उन महिलाओं को शर्मिंदगी का भी सामना करना पड़ता है. पेशाब से जुड़ी इस बीमारी को यूरिनरी इनकॉन्टिनेंस कहते हैं. पुरुषों में भी ये बीमारी पाई जाती है, लेकिन महिलाओं की तुलना में कम. हर 8 में से 1 पुरुष को ये समस्या होती है, वहीं महिलाओं में तीन में एक महिला को ये समस्या होती है. What is Urinary incontinence:यूरिनरी इनकॉन्टिनेंस का मतलब होता है कि व्यक्ति के न चाहते हुए भी बॉडी में स्टोर यूरिन का अपने आप निकल जाना (Urine Leakage). दरअसल, यूरिन हमारे ब्लैडर में स्टोर होती रहती है, जब ब्लैडर भरने लगता है तब हमें यूरिन पास करने की जरूरत होती है और इसका प्रेशर महसूस होता है. कई लोग ऐसे हैं जो पेशाब आने पर भी यूरिन रोक लेते हैं. इनकॉन्टिनेंस की प्रॉब्लम तब होती है जब पेशाब को रोककर रखने वाली मांसपेशियां कमजोर (Overactive bladder) पड़ जाती हैं. ऐसे में तेज हंसने या खांसी का हल्का सा झटका पड़ने पर भी यूरिन निकल आती है..खांसते समय पेशाब आना यूरिनरी इनकॉन्टिनेंस लक्षण, कारण हर महिला को जानना है जरूरी.

Urine Leakage (Urinary incontinence): Urine comes out when there is a slight sneeze or cough. This problem is seen more in women. Many times because of this, those women also have to face embarrassment. This disease related to urination is called urinary incontinence. This disease is also found in men, but less than in women. 1 out of every 8 men has this problem, while one in three women has this problem.Khaste Samay Peshab Aana Urinary Incontinence Symptom, Causes Females Should Now..

#KhasteSamayPeshabAana
~PR.111~HT.178~

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS